दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में मैं बात करने वाला हूँ की Student Life Mein Paise Kaise Kamaye किस तरीके से एक स्टूडेंट घर बैठे without any investment अपनी पॉकेट मनी निकाल सकें। आज मैं आपको बड़े बड़े सपने नहीं दिखा रहा हु, की आप लाखों रुपए कमा लो, करोड़ों रुपये कमा लो, सिर्फ इतना earn कर लो कि महीने के 20 से 30 ₹40,000 अगर आप earn कaर लें तो बिल्कुल भी बुरा नहीं है। मैं बता दूँ आपकी दुनिया में करोड़ों ऐसे लोग हैं, जिनकी सैलरी महीने के ₹7000 से भी कम है. और वो फुल टाइम जॉब करते है, तो मैं आपको ऐसे टेक्नीक्स बता रहा हूँ, How to earn money in Student Life? [10+ Methods]
जिससे आप महीने में 30 से ₹40,000 आसानी से कमा पाएंगे, अगर आप Student हो तो आपका भी ये सवाल होगा की Student Life Mein Paise Kaise Kamaye तो में आज आपको ऐसे 7 तरीके बताने वाला हु.
जिससे आप Student Life Mein Paise kama payenge सबसे पहला जो आसान तरीका है वो हैं.
इंस्टाग्राम पेज - Instagram Page
देखिये इंस्टाग्राम पर जब आप पेज बनाएंगे तो होगा क्या इससे, क्योंकि इंस्टाग्राम डायरेक्ट कोई अर्निंग आपको देता नहीं हैं। आजतक आपने सुना होगा ही इसके तो इंस्टा पे इतने फॉलोअर्स हैं। ये इतने कमाता होगा। बिलकुल भी नहीं। इंस्टाग्राम डायरेक्ट आपको पैसे नहीं देता हे.
यहाँ तक की फेसबुक के ओनर्स आपको डायरेक्ट पैसे नहीं देता है. तो फिर पैसे कैसे आते हैं. जब आप अपना अकाउंट इंस्टाग्राम पर बनाते हैं तो आप किसी निश/टोपिक पर बनाते हैं. वहाँ पे आप सेम to सेम पोस्ट करते हैं, चाहे वो
- मोटिवेशनल पोस्ट हो।
- चाहे वो बिज़नेस रिलेटेड हो,
- चाहे वो,फैशन रिलेटेड हो,
- मॉडल्स की फोटोजरिलेटेड हो,
- जैसे मान लीजिए आप मुंबई में रहते हैं, वहाँ की वीडियो क्लिप ब्लैक बॉलीवुड एक्ट्रेस घूम रहे होते है, उनकी वीडियो क्लिप डाल रहे हैं।
फॉलोअर्स यानी की बढ़ने की क्या सीमा है वो भी बता देता हूँ। मान लीजिए आपके फॉलोअर 7000 थे,बाद में आपके 8000 हो गए तो आपको बहुत सारे जो लोग इंस्टाग्राम पे प्रोमोशन्स करना चाहते हैं. वो आपको स्क्रीनशॉट्स भेजेंगे. जहाँ से आप प्रमोशन्स वो आपको प्रमोशन्स के लिए अप्रोच करेंगे।
मैं आपको एग्ज़ैक्ट इंस्टाग्राम पेज का रेट भी बता देता हूँ कि इंस्टाग्राम पेज पर कितने रूपये देते हे. शुरुआती तौर पर अगर आप कोई बहुत बड़े इन्फ्लूएन्सर्स नहीं है शुरू में आपको ₹500 ₹400 ₹300 एक स्टोरी का swipe मिलेगा।
अगर आपके 10,000 से ऊपर फॉलोअर्स हैं, तभी swipe होता है। नहीं तो पोस्ट का रहता है की भाई आप ₹300 लीजिये और एक पोस्ट डाल दीजिये। अब पोस्ट में देखिये हमें क्या करना पड़ता है cenwa पर जाके एक पोस्ट बनाना पड़ता है.
आप सोचिये की अगर आपको रोज़ के सिर्फ ₹300 में मिल रहे हैं। एक इंस्टाग्राम पेज धीरे धीरे ये बढ़ता ही जाएगा. तो एक टाइम के बाद आप महीने के 15,000 ₹16,000 अर्न कर पाएंगे। फिर आपको 500,या 700 का डेली मिलना शुरू हो गए, तो पैसा कमाना तरीका है आसान आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं।
क्योंकि इस दुनिया में दो टाइप के लोग होते हैं। एक होते हे रिच पीपल, दूसरा वेल्थ पीपल, जो लोग वेल्थ क्रिएट करना चाहते हैं ना, वो कभी भी रिच की तरह डॉलर्स के पीछे नहीं भागते। रूपीस के पीछे नहीं भागते, वो मेजर करते हैं अपने टाइम को जब आप एक पैसे इनकम में आएँगे।
इंस्टाग्राम पेज बनाके शुरू में मेहनत लगेगी लेकिन एक टाइम के बाद आपको काम करने की जरूरत नहीं है। अगर आप 6 महीने काम करते हे तो अगले 6 महीने आपको काम करने की जरूरत नहीं होगी.
ये एक वेल्थ की निशानी आपको रिच नहीं बनना है। आपको वेल थी बनना है मेरे दोस्त, यही चीज़ इन्सटाग्राम आपको अर्निंग करके देगा Student Life Mein Paise Kaise Kamaye विदाउट इन्वेस्टमेंट आप हर दिन के कुछ ना कुछ अर्न कर सकते हो |
और आपका खुद का प्लैटफॉर्म होगा। कोई भी आपसे छीन नहीं सकता हे वो नेक्ट मैं बात करूँगा वो है.
एफिलिएट मार्केटिंग - Affiliate Marketing
देखिये एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत बड़ा लार्जर कॉन्सेप्ट है। लेकिन अगर एक स्टूडेंट के पॉइंट ऑफ क्यूँ से मैं आपको समझाओ तो बहुत आसान तरीके से आप कर सकते हैं जैसे ऐफिलिएट करना, उन प्रोडक्ट्स को यानी की किसी दूसरे का प्रॉडक्ट, किसी तीसरे को सेल करना।
हमारे पास उसकी कोई पोज़ीशन नहीं है तो आज कल एक मिसो है, ग्लोरोड हैं। ऐसी कुछ वेबसाइट्स हैं जिनके प्रॉडक्ट को आप ऐफिलिएट कर सकते हैं क्योंकि अफ़िलिएट मैं आपको ऐड कैम्पेन चलाओ। फेसबुक पे अगर अगर आपने ऐमज़ॉन से लिया तो, मीशो वगैरह कुछ छोटी कम्पनीज़ हैं.
लेकिन इनके मॉडल्स जो है वो बहुत पुराना है क्योंकि मैंने भी कई बार इसके मॉडल्स की रिवेयु किये हे. मेने की पैसे कमाये हे, तो अगर मैं कहूं आपसे ज्यादा नहीं तो महीने के 6000 से ₹7000 आप इनसे अर्न कर सकते हैं।
अगर आप इनके प्रॉडक्ट को ऐफिलिएट करना चाहते हैं तो कोई स्पॉन्सर नहीं है की भाई करना ही है। मन है तो कीजिए वरना मत कीजिए, लेकिन हाँ करने की कोई बुराइ भी नहीं है। आपको कुछ में कुछ सीखने को मिलेगा। जेसे की
- प्रॉडक्ट चैन कैसे चलती है
- मार्केटिंग मेकनिजम क्या है?
- ड्रॉप शिपिंग का क्या मॉडल होता है?
- ये सारी चीज़ आपको सीखने को मिलेंगी
इनके पास बड़ी बड़ी गाड़िया है, रे है, ऐसी ऐसी गाड़ियां है। कितने अची लाइफ जीते हैं,जब उनकी आप स्ट्रगल लाइफ सुनेंगे तो इंडिया से अच्छी खासी जॉब छोड़ के कनाडा पहुंचते थे और वहाँ पर बर्तन साफ करते थे।
मतलब बर्तन मांजने पड़ते हैं। कई बार आपको जॉब नहीं मिलती हे. तो आपको कैसे काम करने पड़ते हैं, कई बार आपको वेटर का काम करना पड़ता है, तो काम के लिए झिझकना नहीं है. और मैं आपको बता दूँ की आप सामने आ पिक्चर देख पा रहे होंगे कि इस दुनिया में जब आप कुछ करने जा रहे होंगे ना,
तो कितने लोग आपके साथ आते हैं वो आप देख पा रहे हैं लेकिन जब उसका सेलिब्रेशन होता है तो लाखों की भीड़ खड़ी होती हैं। जो ना भी हो वो भी आ जाता है। आपकी तारीफ करने के लिए तो आप सिम्पली ये समझना है कि हमें उस भीड़ पर अट्रैक्ट होना है जो एक टाइम के बाद आएगी।
अभी आप अकेले नहीं हैं। ये लोग फिर मोड़के वापस आएँगे आपके पास नेक्स्ट में बात करने वाला हूँ,
विडिओ मार्केटिंग - Video Marketing
देखिये आज के टाइम पे सबसे ज्यादा जो चीज़ कोई चल रही है वो है Influencer बनना किसी प्रॉडक्ट को बेचना है. तो उसकी विडिओ मेकिंग चीज़ होनी चाहिए। मतलब ऐड शूट होना चाहिए। पहले चीजें चलती थी, टीवी पे ऐड दे दो, बहुत सारे प्रॉडक्ट बिक जाते थे।
बट ये आज के टाइम पर बहुत ही इक्स्पेन्सिव हे। उसकी ऐड शूट करा। उसमें बहुत सारे पैसे लगते थे। फ़िल्म वाले जो ऐड प्रोडक्शन हाउस आते थे, फिर उसकी ऐड कैंपेनिंग जो टीवी पे अब ये चीज़े बड़ी आसान हो गई है, कैमरा आपके पास है, विडिओ आपने खुद बना ली उसमें ऐक्टर आप खुद ही बन गए तो ये चीजे बड़ी चल गयी तो विडिओ मार्केटिंग आजकल फ़्यूचर है।
फ्यूचर इसलिए क्योंकि यूट्यूब पे देखिये। किसी चीज़ की वीडिओज़ आप देखिये बाबा का ढाबा कितना पॉपुलर हो गया। लाखों रुपये उनके अकाउंट में आ गए। क्यो क्योंकि एक वीडियो किसी ने बना दी और वो पॉपुलर हो गए।
वैसे ही विडिओ बनाना यूट्यूब पे बड़ा आसान है. और इससे हर महीने के लोग लाखों रुपये अर्न कर रहे हैं। अगर आपने वीडियो बनाना शुरू कर दिया तो आप भी महीने के लाखो करोडो रूपये छाप सकते हे,
यूट्यूब पे वीडियो बना सकते हैं आप जिससे के थ्रू आपको रेवेन्यू मिलेगा डायरेक्ट यूट्यूब पर यहाँ पे किसी का स्पॉन्सर की आपको वेट करने की जरूरत नहीं है। डायरेक्ट आपको यूटीवी पैसा देगा, उसके बाद आप स्पॉन्सर के थ्रू पैसा कमा सकते हैं।
उसके बाद आप अपना कोई प्रॉडक्ट सेल कर सकते हैं। ऑनलाइन कोई भी प्रॉडक्ट हो, जिस भी निश/टोपिक पर आप काम कर रहे हैं। जैसे मान लीजिए आपने ब्लॉगिंग शुरू कर दिया हे और आप एक स्टूडेंट है. फिर आपने घूमना शुरू कर दिया, हर जगह जैसे दिल्ली में रहते हैं.
तो दिल्ली की हर छोटी छोटी चीजें दिखाना शुरू कर दी। स्ट्रीट फूड दिखाना शुरू कर दिया। दिल्ली के मॉन्यूमेंट्स दिखाना शुरू कर दिए और ये लोग देखना चाहते हैं। फिर आप इनको आपको ये प्रॉडक्ट इंट्रोड्यूस कर सकते हैं, तो धीरे धीरे आपका एक अर्निंग का मॉडल बन जाएगा।
तो बार बार कहता हूँ आपको अमीर नहीं बनता, आपको धनवान बनना है क्योंकि धनवान आदमी आगे चलके अपना समय बचाता है और अमीर आदमी जिंदगी भर काम करता है। धनवान बनिए आज थोड़ी सी काम करेंगे। आगे जाके बहुत सारा पैसा आएगा और यूट्यूब पे ये तो मैंने शुरू में जो कहा कि 30 40,000 अगर चैनल सही चल गया तो अब महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं.
और वो जो सेलिब्रिटी वाली फीलिंग आती है उसे आप मेजर नहीं कर सकते हैं। वहीं पे आप इंस्टाग्राम पे विडिओ बना के आप इंस्टाग्राम को ज्यादा ग्रो कर सकते हैं, वहीं पे आप फेसबुक पे विडिओ बना के फेसबुक का जो रेवेन्यू मॉडल है उससे कर सकते हैं।
youtube channle बनाकर
अपने आजकल बहुत सारी वीडियो देखेंगे। आउटडोर पर लोग प्रेंक की वीडिओज़ बनाते हैं, अपने ही एक्टर होते हैं। लडकिया भी अपनी होती है, खुद भी अपने होते हैं। कैमरा लगाया थोड़ी बहुत मस्ती मजाक की विडिओ बन गया।
10 मिनट के अंदर वही वीडियो यूट्यूब पर डाली। वहीं वीडियो फेसबुक पर दोनों जगह से अर्निंग करते हैं। आप बिलीव नहीं करेंगे और मैं चाहता हूँ अगर नहीं भी कर रहे हैं तो मत करिए क्योंकि शुरुआत आपको 15 से ₹20,000 के बिच में, ये सोच कर,
आजकल 20 से 22 साल का लड़का यूट्यूब पे वीडियो बनाके महीने के इंडिया में ऐसे छोटे छोटे गांव कस्बों से महीने के 15 से ₹12,00,000 अर्न कर रहा है। आज के टाइम पर मैं सुनता हूँ उनकी बातें तो मैं आपको कैसे बता दूँ की ये जुट है,
मैंने उनके अकाउंट देखें तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं। आप इस चीज़ को झूठ मानिये कि नहीं कमाते होंगे। अब बस ये मान के चलो कि मुझे सिर्फ महीने के 30 से ₹40,000 अर्न करने हे, और ज्यादा नहीं है।
अब बस यही सोच के चलो और यही सोचने पे आपकी अर्निंग कहाँ पहुँच जाएगी जब आप मुझे कहने देंगे आज हर हजारों स्टूडेंट हमारे जो है, महीने के लाखों रुपये अर्न कर पा रहे हैं,
मैं बस यही कहना चाहता हूँ की अगर आप भी कुछ ऐसा करना चाहते हैं तो इसमें समय लगेगा। विडिओ मार्केटिंग थोड़ा सा कॉम्पिटिटिव मार्केटिंग हो गया है, लेकिन हमारे जीतने भी स्टूडेंट है। वो हमारे अकॉर्डिंग चलते हैं, मतलब किस टाइप के चैनल्स बनाने हैं। पूरी केस स्टडी मैंने अपने कोर्स में बनाया हुआ है।
बेस्ट एडिटिंग - Best Editing
साथ में सिर्फ आप मोबाइल से बेस्ट एडिटिंग कैसे कर सकते हैं काइनमास्टर से आपको गैरैन्टी देता हूँ इंडिया में इससे बेस्ट youtube कोर्स का किसी के पास नहीं है कि सिर्फ मोबाइल से वो एडिट कर सके।
यानी की आप अपने मोबाइल से कंप्यूटर से भी बेस्ट एडिटिंग कर पाएंगे। हमारे पास ऐडिटिंग के भी ढेरों ऑप्शन्स है। आप काइनमास्टर से सीख सकते हैं। आप वंडरशेर से सीख सकते हैं। हमने फिल्मोरो कोर्स मोबाइल में दिया हुआ है।
ये सब मोबाइल का ही नहीं, मोबाइल किस लिए तो सारी केस स्टडी है। अगर आपके पास कंप्यूटर भी है तो पूरा ऐक्सेस हमने कंप्यूटर से किस तरीके से आप अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।
क्या केस स्टडी है, सीओ कैसा रहेगा, कंप्लीट डिटेल मैंने कर दिया है। लैस्ट 2 साल से प्रोफेशनल्ली में यूट्यूबर्स को यूट्यूब के कोर्सेस मार्केटिंग के कोर्स सीखा रहा हूँ और हजारों केस स्टडी आजकल बन चुकी है। तो अगर आप भी करना चाहते हैं तो comments में जरुर बताना |
नेटवर्क मार्केटिंग - Network Marketing
देखिये नेटवर्क मार्केटिंग आज से नहीं बहुत पुराना एक डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस है। यानी की ये ऐसा बिज़नेस है जो पहले जो कंपनी आती थी, जिनके पास इतना फंड नहीं होता था की यार वो टीवी में ऐडवर्टाइजमेंट दे, वो क्या करती थी, वो अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स एक इंडिविजुअल्स को बना देती थी।
कहती थी तुम बेचो, फिर तुम 10 लोगों को बनाओ की वो बेचे। फिर वो 10 लोगों को बनाए वो सेल करे और ऐसे ऐसे एक आपस में ही प्रोडक्ट्स बहुत ज्यादा बिक जाता है। मान लीजिए कंपनी के 5,00,000 स्टाफ है। अब 5,00,000 स्टाफ एक टूथपेस्ट थोड़ा सा यूज़ करते है तो 5,00,000 प्रॉडक्ट तो हर महीने के बिक गए ना टूथपेस्ट के,
तो वही एक मेकनिजम होता है, डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस का, और इससे वो कनसस्टैनसी में फॉम करते हैं की भैया कनसस्टैनसी, इसको समझा दीजिए, क्या है की भाई हमें भी प्रॉडक्ट ही यूज़ करना है। सो एक अच्छा मेकनिजम है, लेकिन आज कल इसका भी मॉडल थोड़ा बदल गया है।
मैं इसे थोड़ा लेता हूँ। डिजिटल नेटवर्क मार्केटिंग में जब तक आप डिजिटल नेटवर्क नहीं करेंगे, अपनी लाइफ स्टाइल नहीं दिखाएंगे वहाँ पे नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में यूट्यूब पे बात नहीं करेंगे, इन्पेस्ताग्राम पर बात नहीं करेंगे तो लोग आपसे अट्रैक्ट नहीं होंगे,
क्योंकि ये चीजें बहुत जरूरी है कि आपको डिजिटल होना पड़ेगा तो नेटवर्क मार्केटिंग भी एक अच्छा ऑप्शन है स्टूडेंट्स के लिए, बट डिजिटल के थ्रू यानी की आपको youtube , इन्स्ताग्राम फेसबुक, इन सब के थ्रू जाना पड़ेगा,
आप ये जो स्टूडेंट्स नेटवर्क मार्केटिंग को भी जॉइन कर सकते हैं, लेकिन एक बात का ध्यान रखें
कौन सी कंपनी अच्छी है. इसके बारे में पूरी जानकारी ले लें। पूरा इन्टरनेट पे पढ़ लें कि क्या कंपनी है, क्या प्रोडक्ट्स है, कौनसी कौनसी कंपनी के प्रॉडक्ट बेस्ट है,
कही वो चेन जोड़ने वाली तो नहीं है, प्रॉडक्ट बेस्ट कंपनी है, उनसे ही जुड़े नेक्सट है।
ऑनलाइन टीचिंग -Online Teaching
देखिये ऑनलाइन टीचिंग बड़ा ही एक बेहतरीन मॉडल है। जब आप यूट्यूब पे पढ़ाना शुरू कर देते है, फेसबुक पे पढ़ाना शुरू कर देते हैं तो बहुत सारी कंपनी आपको प्रोच करती हैं. क्योंकि उनको ऑनलाइन टीचर चाहिए ,
और वो महीने के लाखों रुपये के पैकेज लेते हैं। हमारे जो स्टूडेंट हैं वॉरेन सर, उन्होंने मुझे कल ही बताया की सर आपका कोर्स लिया फिर करा वीडियो पे चैनल बनाएँ और आज मैं अनेक अकेडमी बड़ा रहा हूँ।
मेरा अच्छा खासा पैकेज है.। साथ में आप अपना कोई डिजिटल कोर्स भेज सकते हैं, जैसे हमने अपना कोर्स चालू किया। आप भी अपना एक कोर्स सेल कर सकते हैं और जो बच्चे इंस्टाग्राम पे अर्निग करते हैं वो ईबुक भी सेल कर सकते हैं। इंस्टाग्राम के थ्रू,
आप ईबुक भी कैसे बना सकते हैं तो एक बेस्ट पार्ट हो जाएगा तो ये वो सारे तरीके हैं जिनके थ्रू एक स्टूडेंट महीने के ना ना करते भी 20,000 25,000 30,000 अर्निंग कर सकता है।
निस्कर्स
आपको इस पोस्ट में ऐसे 7+तरीके बतायेगे हे जिससे एक स्टूडेंट्सआसानी से यह जान पायेगे की Student Life Mein Paise Kaise Kamaye - Student Life में पैसे कैसे कमाए? अगर आप इन्हे step को follow करते हो तो आप भी आसानी से पैसे kama पायेगे|
इन्हे भी पढिये
Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye - विडियो देखकर डेली ₹1000 कमाए
Online Game Khelkar Paise Kamane Wala App- 4+ फ्री में पैसा कमाने वाला गेम
Student Life Mein Paise Kaise Kamaye किस तरीके से एक स्टूडेंट घर बैठे without any investment अपनी पॉकेट मनी निकाल सकें।
Online Game Khelkar Paise Kamane Wala App- 4+ फ्री में पैसा कमाने वाला गेम
मैं एक स्टूडेंट हूं पैसा कैसे कमाए?
Student Life Mein Paise Kaise Kamaye किस तरीके से एक स्टूडेंट घर बैठे without any investment अपनी पॉकेट मनी निकाल सकें।
- instagram page
- affiliate marketing
- video marketing
- best editing
- network marketing
- online teaching
- network marketing
0 टिप्पणियाँ