दोस्तों आप दो लोगों के बीच के रिलेशनशिप को ऑब्जर्व करो तो आप आसानी से नोटिस कर पाओगे की रिलेशनशिप की शुरुआत में दोनों ही एक दूसरे के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड होते हैं। और आज हम Love Tips In Hindi के बारे जानेगे , रिलेशनशिप में एक दूसरे के लिए बहुत ज्यादा एडवर्ड करते हैं लेकिन एक टाइम के बाद वो ही इंसान अपने पार्टनर को धीरे धीरे इग्नोर करने लगता है क्योंकि टाइम के साथ उनका अपने पार्टनर में इन्टरेस्ट कम होने लगता है।
पर आप वहीं पर नोटिस करोगे की जो दूसरा इंसान होता है। उसका टाइम के साथ अपने पार्टनर में इन्टरेस्ट कम नहीं होता है, बल्कि उनका इन्टरेस्ट बढ़ जाता है. और पहले वाले इंसान का अपने पार्टनर में इंटरेस्ट कम होता है तो दूसरे वाले का बढ़ता क्यों है?
अब जाने अनजाने में दूसरा जो पर्सन होता हैं, अपने रिलेशनशिप में कुछ ऐसी गलतियाँ करता है. और अगर वो गलतियाँ ना करे और कुछ ऐसी चीजें करें जो रिलेशनशिप में उसके पार्टनर का इंटरेस्ट बढ़ा पाए तो डेफिनेटली जिसका इंटरेस्ट कम होता है ना, उनका इंटरेस्ट भी बढ़ सकता है। तो इस आर्टिकल मैं आपको कुछ ऐसी बातें लव टिप्स इन हिंदी बताने वाला हूँ की आपको अपने रिलेशनशिप में क्या Love Tips In Hindi करना चाहिए?
आज हम इसी इंटरेस्ट को बढ़ाने के लिए Love Tips In Hindi के बारे जानेगे |
Love Kya Hai In Hindi
प्यार [ Love ] या प्रेम क्या होता हे. प्यार एक लड़के और लड़की में भावनाओ के एहसास से होने वाला प्यार होता हे, जो यह दिमाग [ Mind ] से न होकर दिल से होता है. इससे मानव में आपने प्रेमिका के प्रति अनेक भावनाओं व अलग अलग विचारो का समावेश किया जाता है।
साइकोलॉजी के अनुसार प्यार क्या है?
मनोवैज्ञानिक के अनुसार प्यार एक रासायनिक प्रक्रिया है. इसके साथ यह एक-दूसरे की ओर आकर्षित हे. इसमे दुसरे मानव के हाव-भाव अच्छे लगने लगते हैं. और उसके पीछे कुते की तरह पगले हो जाता हे|
Love Tips In Hindi
दोस्तों रिलेशनशिप [ LOVE ] में एटिट्यूड [ Attitude ] बहुत ज्यादा मायने रखता है।लव टिप्स इन हिंदी किस एटिट्यूड से रिलेशनशिप में आप सामने वाले इंसान को Agree करते हो। रिलेशनशिप में किस ऐटिट्यूड्स से सामने वाले इंसान को आप Agree करते हो? इस तरीके से आप Love Tips In Hindi के बारे जानेगे
क्योंकि यही चीज़ तय करती है की कुछ टाइम के बाद आपका पार्टनर उसी तरह से जो पहले करता था उसी तरह से आपको वैल्यू या आप प्यार करेगा या कुछ टाइम के बाद आपको इग्नोर करता है ये चीज़े। आप पर डिपेंड करती है।
इसलिए आज आपको Love Tips In Hindi के कुछ ऐसे Tips बताने बाले हे जिससे आपका प्यार एक दुसरे के लिए सदा सदा बना रहे,
Top 6+ Love Tips In Hindi
1. रिलेशनशिप में पार्टनर के साथ कितना टाइम स्पेंड करना चाहिए.
सबसे पहली चीज़ ये समझिये की आप को अपने पार्टन के साथ कितना टाइम स्पेंड करना चाहिए , और बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो अपने पार्टनर को बिल्कुल भी टाइम नहीं देते ऐंड[ And ] बहुत सारे लोग ऐसे होते जो अपने पार्टनर को बहुत ज्यादा टाइम देते हैं। हालांकि ये दोनों ही चीजें गलत है। आपको अपने पार्टनर को टाइम देना चाहिए।
टाइम का मतलब की उनके साथ कितना टाइम स्पेंड करते हो, कितने टाइम उनके साथ बात करते हो? कुल मिलाकर अपने पार्टनर के लिए और उस रिलेशनशिप के लिए आप कितना टाइम देते हो?
आप अपनी इमोशन के ऊपर चलेंगे तो आपको बहुत अच्छा लगेगा. अपने पार्टनर के साथ? तो आप घंटे घंटे बात करो पूरी रात पूरा दिन अपने पार्टनर के साथ बात करो, बहुत ज्यादा मिलने जाते हो, बहुत सारी चीज़े होती हे. तो ये बहुत ज्यादा गलत होगा. क्योंकि अगर आप किसी भी इंसान को बहुत ज्यादा टाइम दोगे तो एक टाइम ऐसा आएगा उनको आपसे उबन होगी।
भले ही आज वो आपको बहुत ज्यादा प्यार क्यों ना करते हो। आज वो आपके लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड क्यों ना हो उन पर ज्यादा टाइम देने पर उनका इंटरेस्ट खत्म होने में ये बहुत बड़ा रोल प्ले करेगा. की आपने उनको कितना ज्यादा टाइम दे दिया हे, और किसी इंसान को उतना कम टाइम भी नहीं देना चाहिए. की वो आपका इंतजार करता रहे और आप जाये ना यो इन्सान आपके हाथ से निकल जाये | तो मैक्सिमम लोग ज्यादा टाइम देने की गलती करते हैं। पर अगर आप सोच समझकर उस इंसान को आप टाइम दोगे तो कभी भी उनका इंटरेस्ट खत्म नहीं होगा। उल्टा उनका इंटरेस्ट बढ़ जाएगा।
- पार्टन के साथ ज्यादा टाइम नहीं बिताना चाहिए.
- जिससे आपकी वेल्यु कम नहीं हो सके.
- पार्टन को ज्यादा सच नहीं बताने चाहिए.
- जिससे आपके राज जान सके.
- पार्टन के साथ हमेशा खुश रहो.
2. अपने पार्टन से प्यार की डिमांड नहीं करनी जेसे की -
हमे डिमांड नहीं करनी है और नीड [Need ] नहीं दिखानी हे. आपकी जो Need है।एग्ज़ैक्ट्ली आपके पार्टनर की भी वो Need हे, जैसे की आप चाहते हो की आपका पार्टन आपसे बहुत ज्यादा प्यार करें, और आप के बारे में सोचें,एग्ज़ैक्ट्ली आपके पार्टनर की वही तो नीड होगी, इसीलिए तो आपके साथ रिलेशनशिप में आये हे |
लेकिन हम डिमांड करते है। हम डिमांड करते हे की आज तुमने फोन नहीं किया , यार तुम्हारे बिना अच्छा नहीं लगता. हम दिखा रहे है समझ लो, ये हमारी नीड उनको देख रही है, क्योंकि हम डिमांड कर रहे हैं की यार मतलब तुम्हे तो बिलकुल मेरी पड़ी ही नहीं है। इस तरह से डिमांड नहीं करनी है।
क्योंकि जब आप Need दिखाओगे की हमे तुमसे बात करने की Need है, तो ऑलरेडी तुम बहुत ज्यादा कॉल करते होंगे, बात करते होंगे तो तुम्हारी Need देखने के कारण उनकी Need ही खत्म हो जाएगी। Love Tips In Hindi ये बहुत बड़ी गलती होती है।
ये बहुत बड़ी गलती होती है। जैसे मैंने आपको कहा की जो डिमांड आपकी येवही डिमांड आपके पार्टनर की है तो कभी भी अपनी डिमांड अपने पार्टनर के सामने नहीं रखनी चाहिए।
3. अपने पार्टन के हां में हां मत मिलाओ
तीसरी बहुत इम्पोर्टेन्ट चीज़ जो रिलेशनशिप में लोग गलत करते है की आप जिनको प्यार करते है ना आप उनको मना ही नहीं करते, आप उनकी हाँ में हाँ मिलाते जाते हो।
अब यहाँ पर समझो आप रिलेशनशिप में जितनी बार अपने पार्टनर की हाँ में हाँ मिलाते जाओगे उतना ही आपके पार्टनर का इन्ट्रेस्ट आपने खत्म होता जाएगा और जितनी बार आप मना करोगे, उतना ही आपका पार्टनर का उस चीज़ के लिए इन्टरेस्ट बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा।
आप उनकी हाँ में हाँ नहीं मिला रहो हो । अब वो बात करने की बात हो सकती है। मिलने की बात हो सकती है। कोई भी चीज़। हाँ आप उनकी हर बात पे एग्री [ Agree ] हो ऐसा नहीं करना चाहिए, अगर उनके किसी चीज़ से आप एग्री नहीं हो तो ना कहना चाहिए |
पर क्या होता है की हमारा मन कहता है की नहीं वो जो कहते हैं वो सही हे। ऐसा नहीं सोचना चाहिए, और ऐसा प्रेशर भी फील नहीं करना चाहिए, की वो हमारे बारे में क्या सोचेंगे? नहीं आप सामने वाले को बार बार हाँ करोगे, तो आपके पाटर्न का इम्पोर्टेन्ट जो की , वही खत्म हो जाएगा। मतलब आपका व्यक्तित्व ही खत्म हो जायेगा , आप कुछ बोलो या फिर ना बोलो वो एक सामान समझा जाएगा क्योंकि आपकी कोई व्ल्यु नहीं होगी।
तो कभी कभी आपके पाटर्न को ना बोलो। उनके चीजों पे एग्री नहीं होना है, और उनके सामने आपकी पर्सनैलिटी बनेगी | आपका व्यक्तित्व आएगा जो अपने हिसाब से सोचता है। जब आप उनकी बात में, उनकी हाँ में हाँ मिला लोंगे , तो इसका मतलब क्या है की आप सोचते ही नहीं हो, समझ रहे हो, ये बहुत बड़ा रीज़न होता है|
4. कोई भी चीज आप आपने पार्टनर से ज्यादा महत्पूर्ण हो
बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट चीज़ की आप की लाइफ में कोई एक ऐसी चीज़ होनी चाहिए जिसे आप अपने पार्टनर से भी ज्यादा प्रायोरिटी इम्पोर्टेन्स अपने पार्टनर से भी ज्यादा देते हो। अब मैक्सिमम लोग अपने रिलेशन में आने के बाद ये गलती करते हैं। अपने पार्टनर को ये बताते हैं की मेरी लाइफ में तुजसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट और कुछ है| ये ही सबसे बड़ी गलत चीज़ हे ।
अब आपकी कोई भी ऐसी चीज़ हो सकती है जिनको इम्पोर्टेन्ट दो और आपके पार्टनर को लगना चाहिए। यार ये इंसान इसको ज्यादा टाइम देता है, इसके बारे में ज्यादा सोचता है, इसको ज्यादा प्यार करता है, चीज़ होनी चाहिए,
या फिर वो कोई व्यक्ति या कोई काम हो सकता है, वो आपकी कोई भी चीज हो सकती है। कुछ भी ऐसी चीज़ जैसे की आप पेंटिग बना रहे हो और आपको पेंडिंग से प्यार है। और आप पेंटिग में घंटो समय बिताते हो हैं। उस चीज़ को लेकर आप सुपर एक्साइटेड हो और आप उनको इम्पोर्टेंस भी देते है|
देखो हर इंसान, अपने पार्टनर से यही चाहता है की मेरा पार्टनर्स सबसे ज्यादा मुझे इम्पोर्टेन्ट दे। दुनिया की सारी चीज़े उनके लिए उसके बाद में आये और बहुत ज्यादा महानुभव लोग अपने वो इम्पोर्टेन्ट पार्टनर को देते है। अपने जीने के तरीके को छोड़ देते हैं। पहले उनको पेंटिग करना पसंद होता है, वो इम्पोर्टेन्ट नहीं होती है लेकिन आपने पार्टनर्स को कहते हे की तेरे लिए कुछ भी छोड़ दिया |
जब आप उनके लिए सबकुछ छोड़ देते ना तो फिर वो इंसान आपको छोड़ देता है इसलिए कभी भी ये गलती मत करना | उनके सिवा भी आपकी जिन्दगी में और बहुत चीजे इम्पोर्टेन्ट होगी ना? तो उनके एफर्ट बने रहेंगे,
5. खुद को बेहतर बनाने के लिए काम करे
पांचवी और बहुत बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट अगर आप चाहते हो की आपके पार्टनर का इंटरेस्ट हमेशा आप में बना रहे तो हमेशा खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करते रहिए। और बहुत सारे लोगों को लगता है की हाँ। उस टाइम पे मैंने मेहनत की उसको इम्प्रेस करने में लेकिन अब जैसा भी उनके सामने हु।
अब मुझे खुद को बेहतर बनाना पड़ेगा। क्या अब उसके लिए मुझे मेहनत करनी पड़ेगी? क्या बहुत सारे लोग नाराज हो जाता है की अगर खुद को बदलना पड़े तो क्या ये प्यार है? देखो खुद को बदलना पड़े। इसका मतलब ये है की तुम सामने वाले की मर्जी के हिसाब से बदल रहे हो। यहाँ पर मैं तुम्हे बोल रहा हूँ की तुम्हे खुद को बेहतर बनाना है। बदलने का मतलब होता है। जब सामने वाला चाहता है तो वैसे जीने लगे लेकिन एक चीज़ होती है तुम हमेशा अपने आप को बेहतर बनाते हो। नॉलेज भाई तुम्हारी पर्सनैलिटी में है तुम्हारी लाइफ स्टाइल में। चीजों में बदलाव आना चाहिए।
और एक चीज़ हमेशा याद रखना कि जो चीज़ नहीं बदलतीं और जो इंसान भी नहीं बदलते आपके सामने एग्ज़ैम्पल हुए टाइम के साथ वो पीछे ही रह जाते।और हमेशा याद रखो कि लोग ना एक जैसी चीजों से बहुत जल्दी बोर हो जाते हैं। बहुत जल्दी बोर हो जाते।
इसलिए हमेशा खुद को बेहतर बनाने के लिए आपको सोचना ही चाहिए। अगर ऐसे सोचोगे की जो प्यार करता है वो मैं कैसा भी रहूँगा तो भी प्यार क्या करेगा? ऐसा नहीं होगा। टाइम के साथ लोगों के इमोशन भी बदल जाते हैं। और आप इस जमाने में आप कुछ ऐसा ढूंढ रहे हो तो आप गलत एड्रेस पर हो।
आप इस दुनिया में कुछ ऐसी चीजें पाओगे नहीं जिसके बारे में आपने सोच लिया है। ऐसे तो बहुत कम लोग होंगे। कि जिनका इंटरेस्ट मतलब 1% में बिना किसी बदलाव के बने रहे, बाकी मैक्सिमम लोगों के लिए और आपके पार्टनर के लिए पॉसिबल नहीं भी हो सकता है। इन्हें पीछे से अफसोस करना और ये बोलना की उनका प्यार सच्चा नहीं था। उससे पहले हमेशा याद रखूंगी। खुद को बेहतर बनाते रहो और ये आपके लिए भी इतना ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है जैसे आपकी लाइफ को भी उतना ही फायदा होने वाला है।
6. दुसरे लोग आपके बारे में क्या सोचते हे
सटी चीज़ जो बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होती है आपके पार्टनर के लिए ये बात बहुत ज्यादा मायने रखती है कि दूसरे लोग उनके बारे में क्या बोलते है। दूसरे लोगों के पॉइंट ऑफ व्यू क्या हे ? अब बहुत सारे लोग क्या करते है रिलेशनशिप में आने के बाद?दूसरे लोगों के साथ अपने रिलेशनशिप तोड़ देते हैं। जैसे दोस्तों के मिलना जुलना बंद कर देते हे |वो ये नहीं सोचते की वो मेरे बारे में क्या सोचेगे? बस मेरा पार्टनर जस्ट मुझे प्यार करना चाहिए ये मेरे बारे में सही सोच रखे |
दुनिया में मेरे बारे में क्या सोचे इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता | पर एक बात जान लीजिये जाए कि ज्यादातर लोगों को वही लोग पसंद आते हैं जिनको सब पसंद करते हैं। तब आपके पार्टनर के लिए इस हिसाब से बहुत ज्यादा ये बात मायने रखती है कि दूसरे लोग आपके बारे में क्या बात करते हे ?
दूसरे लोगो के माइंड में अभी क्या इमेज हे आपके लिए ? दूसरे लोग आपके बारे में क्या बात करते?उस हिसाब से आपके पाटर्न आपको प्यार करेगे , उस हिसाब से आप उनके लिए प्रायोरिटी बनोगे, तो हमेशा याद रखो कि दूसरे आपके बारे में क्या बात करते हैं या क्या सोच रखते, ये बात आपके पार्टनर को प्रभावित करती। इससे जीवन Love Tips In Hindi में प्यार बदता हे
तो हमेशा दूसरे लोगों के साथ भी अपने व्यवहार अच्छा रखो। ऐसा मत सोचो की जस्ट ये इंसान मिल गया। बाकी मुझे किसी की जरूरत नहीं है, लेकिन ये इंसान भी ये देखता है की और लोग तुम्हें कैसे ट्रीट करेगे। तुम्हारे बारे में क्या सोच रखते हैं|
लड़की आपको 24 घंटे याद करेगी ये काम करे
आज मैं आपको तीन love tips बताने वाला हूँ जिसके बाद आपके दोस्त, आपकी फ्रेंड, आपकी गर्लफ्रेंड आपके बिना एक पल नहीं रह पाएगी आपको याद करे बिना ।
तो अगर आप चाहते हैं की आपकी बंदी आपको रोज़ याद करें तो पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहना और जो तीन बातें बता रहा हूँ उसको ध्यान से सुनते रहे।
1. आपको कहना चाहता हूँ की याद आने का मौका दीजिए,
हम याद उसको करते हैं जीसको हम याद आने का मौका देते हैं.जो हम से दूर होता है। अगर आप लड़की के पल्लो में चौबीसों घंटे घुसे रहोगे चिपके रहोगे तो लड़की क्या घंटा याद करेगी? लड़की को अब हर घंटे रिप्लाइ किए जा रहे हैं। मैसेज किये जा रहे हो की क्या कर रहे हो?
अरे मेरे भाई लड़की को मैसेज पे मैसेज करोगे, कॉल पे कॉल करोगे बात पे बात बात करोगे तो लड़की क्या आपको घंटा याद करेगी। आपको चाहिए की आप मैसेज करना कम करे, आप कॉल करना कम करें, आप उससे बात करना कम करें। जब हमारे पास कोई चीजें नहीं होती तब हम उसको याद करते हैं। जब हमारे पास वो चीज़ होती हे तो याद नहीं करते,
वो आपकी अहमियत को फील नहीं करते, तो आपको चाहिए की आप उससे थोडा सा दूर रहें। इसलिए आप थोड़े से msg कम करिये, थोड़े से कॉल कम करिए लेकिन एक चीज़ याद रखना कि ये ज्यादा मत कर देना की किसी लड़की में आग लग जाती है।
2. दूसरी बात ना कहने की हिम्मत करिए
ना कहना सीखें। जब आपके अंदर से आवाज आ रही हों की यार लड़की को मैसेज कर दे।
पट जाएगी, सेट हो जाएगी, तो आपको कहना है की नहीं जब आपका दिल बार बार कह रहा हो की उसका मैसेज आया तुरंत रिप्लाइ कर देते हे लेकिन आपको कहना ही नहीं जब लड़की आपको कोई काम करने के लिए कहें तो आप ना कहना सीखे |
हर चीज़ में हाँ करना बंद करिए, वो ही चीज़ है जितनी कम होती है उतनी ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होती है। जो चीज़ जितनी कम होगी हम उसकी इम्पोर्टेन्ट ज्यादा फील होती है। तो अगर आपको अपने इम्पोर्टेन्स को लाना है तो लड़की को ना कहना पड़ेगा। अगर लड़की आपको कोई काम करने के लिए कहती है तो सब में हाँ मत भर दीजिये। आप बोले की मैं अब बीज़ी हूँ, मैं नहीं कर पाऊँगा।
3. ऐप्स को अपनी प्रेज़ेंस बनाइए
जब आप उससे बात ना कर रहे हो तब भी वो लड़की आपको ही याद कर रही होंगी। ऐसा न हो की लड़की किसी और लड़के से बात कर रही हो,आप ऐसा कुछ कीजिये की आप बात ना करे फिर भी लड़की आप को याद करे,
आप इसके लिए सोशल मीडिया का यूज़ कर सकते हो। अपने प्रोफाइल को अपडेट करो, चाहे वॉट्सैप की हो या इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर के चाहे किसी की भी हो, उसपे अच्छी अच्छी photo uplod करे । और उसको स्टेटस डाल कर दिखाइए की आप बहुत ही खुश हैं। आप ये दिखाइए की आपके जिंदगी बहुत ही खुशहाल है। आपके ज़िन्दगी बहुत ही हसीन हैं।
क्योंकि जब आपकी ज़िंदगी हसीन होगी, तभी उसका हिस्सा लड़की बनेगी, नहीं तो नहीं बनेगी। आप चाहे तो लड़की को समय समय पर कुछ photo भी send कर सकते हे, की आज मैं यहाँ घूमने गया। आज मज़ा आज मैं ये किया आज मैंने वो किया, हर एक के साथ एक स्टोरी जरूर बेजे। अगर आप किसी की शादी में गया तो वहाँ से रिलेटेड दो, चार photo ले लीजिये, उसको दिखाइए की आज मैंने ये किया।
Love Tips And Tricks In Hindi
बिना किसी कारण शुरू होने वाला प्यार इसें टूटने के लिए लाखो -करोडो कारण बन जाते हे | और इन्ही कारणों से बचने के लिए Love Tips In Hindi कुछ महत्वपूर्ण बिंदु लेकर आये हे|
1. आप हमेश अपने प्यार ईमानदार और अछे इंसान बने रहे|
2. प्यार में हर चीज की अपने स्वार्थ ना रखें,
3. अपने रिलेशनशिप को अच्छे बनाए रखने के लिए अपने को पार्टनर सदा खुश रखना चाहिए,
4. प्यार को मजबूत करने के लिए एक दूसरे को समय देना चाहिए,
5. अपने पार्टनर से रोमांटिक व् अची बातें करते रहें, इससे आपके पार्टनर को प्यार का एहसास होता रहेगा।
6. आपने पार्टनर की प्रोब्लम को समझकर उसे सुधारना चाहिए,
7. आप एक दुसरे की गाल्तिया न निकले इससे प्यार में दुरी उत्पन्न हो सकती हे,
8. आपने पार्टनर को खुश रखने की कोशिश करे,
9. प्यार को ज्यादा बदने के लीये दोनों को एक दुसरे की पसंद पता होनी चाहिए
10. आप अपनी फिलिंग को ज्यादा बहार न आने दे,
11. प्यार में आपने जीवन का बदलाव करते रहे,नहीं तो पार्टनर एक ही चीज से बोर हो सकता हे ,
12. लव रिलेशनशिप टिप्स में सरप्राइज प्लान को भी शामिल करे।
13. प्यार में आपनी फिलिंग को टाइम आने पर शेयर करे,
14. फिलिंग शेयर करने से प्यार ताजा रहता हे,
15. पार्टनर पर शंक मत करना जिससे आपके प्यार में बाधा उन्पन्न हो सकती हे,
love tips for my boyfriend in hindi
Love Tips in Hindi: आज हम आपको इस पोस्ट में उन महत्पपूर्ण बातों के बारे में जानेगे , जिन्हें अपनाकर आप अपने बॉयफ्रैंड को पूरी लाइफ हमेशा अपने साथ रख सकती है और उसे प्यार करने पर मजबूर कर सकती हैं।
1. आपने बॉयफ्रैंड की सबसे बड़ी फैन बनें- आप यह चाहती हो की आपका बॉयफ्रैंड आपके साथ साधा साथ रहे, और वह आपसे प्यार करता रहे,तो आप अपनी ब्वॉयफ्रेंड की फेन बने और इसी के साथ अपनी ब्वॉयफ्रेंड कि कुछ ऐसी बातों पर तारीफ कर दे, उसे लगे की दुनिया उसका सबसे बड़ा फैन यही है|
2. बॉयफ्रैंड के परेशानी में साथ दे - अगर आप अपने बॉयफ्रेंड का दिल जीतना चाहती हैं तो आपको बस एक ही काम करना होगा अपने बॉयफ्रेंड कि किसी भी परेशानी में उसका साथ हमेशा के लिए देना होगा, जिससे आपका बॉयफ्रेंड अभी भी छोड़कर नहीं जाएगा, और आपको हमेशा के लिए सदा प्यार करेगा|
3. ब्वॉयफ्रेंड की पसंद का ख्याल रखें- आप अपने बॉयफ्रेंड की पसंद का हमेशा ख्याल रखें अगर आपने अपनी बॉयफ्रेंड की लड़की पसंद का ख्याल नहीं रखा तो वह हमें भी आपको छोड़कर जा सकता है, अगर आपने उसकी मनपसंद चीजो को उसके सामने लाती रही तो वह आपको सुना के लिए प्यार भी करेगा, और आप को साधा के लिए खुश भी रखेगा
Love In Hindi Attitude
अपने पार्टनर के सामने अपना प्यार इमोशन पहले तो बहुत दिखाते थे ,बाद में रिक्वेस्ट करते हैं हमेशा आप देखोगे की जो इमानदारी से हमेशा अपने पार्टनर को इतनी प्रायोरिटी देते हैं, Love Tips In Hindi जिनको नहीं पता की कैसे अपने आपको अपने पार्टनर के सामने रखना चाहिए। उन लोगों के उनके पार्टनर एक Time के बाद इग्नोर करेंगे, फिर छोड़ देंगे। इसलिए आपका एटिट्यूड रिलेशनशिप में आप अपना एटिट्यूड पार्टनर के सामने रख रहे हो ना इस पोस्ट में उनके बारे में बात करेंगे।
1. हमेशा खुश रहो- अपने रिलेशनशिप मैं हमेशा ध्यान रखना हैप्पी मोर को हमेशा On रखना अब आप भी एक इंसान हो आपके भी इमोशन है। कुछ अच्छा लग सकता है, कुछ बुरा लग सकता है।
Love Tips In Hindi के अन्दर ऐसा जरूरी नहीं है की आप हमेशा अपने पार्टनर के सामने खुशी रहो या आपको कभी दुख फील ही ना हो या आपको भी बुरा लगे ही नहीं। ऐसा तो हो नहीं सकता। पॉसिबल ही नहीं है लेकिन मेरा कहने का मतलब ये है की आप कुछ कुछ लोगों को नोटिस करते होंगे जिनसे आप जब कभी बात करते हो,
जब कभी मिलते हो ना तो उन्हें एक एनर्जी होती है जब उनसे बात करके या मिलकर हमें ये चीज़ फील होती है की यार ये बंदा जब भी बात करता है ना तो हमें भी अच्छा महसूस होता। पूरी खुशी हमें भी फील होती है क्यों? क्योंकि हमेशा सामने वाला इंसान खुशी होता है।
2. लड़की रिजेक्ट करने पर दुखी मत हो- आपके एटिट्यूड में ये दमदार चीज़ होनी चाहिए की जब कभी लोग आपको देखिए जब कभी लोग आपसे बात करे तो उनको ये बात पता चल जानी चाहिए की यार इस इंसान में रिजेक्शन का कोई डर नहीं है।
3. लोगों को भाव मत दो- अच्छा कोई इंसान है अब आकर तुम्हें ये कहेगा कि आप बहुत ना डाउन टू अर्थ है। आपको पता है की आप कोई भी डाउन टु अर्थ नहीं है लेकिन लोग आपको ये कहेंगे फिर भी एक बात याद रखना कि बहुत आसान मत बनना और अगर किसी जगह पर हो तो ऐसा भी दिखाने को डरो मत करना कि भाई मैं तो बहुत डाउन्वर्ड कोई भी इंसान अगर मेरे साथ आकर एक बार बात करे तो मैं उसका दोस्त बन जाता हूँ।
Love Tips In Hindi ऐसा कभी भी मत करना क्योंकि जो लोग ना आसानी से आप तक पहुँच जाते हो जो लोग आसानी से आपका दोस्त बना सकते हैं, आसानी से आप के साथ नेटवर्क बना सकते हैं ना उनको कभी भी दोस्त नहीं होगा।
Love Tips In Hindi | प्यार करने के फायदे
आज मैं आपको बहुत अच्छी चीज़ बताने वाला हूँ। Love Tips In Hindi जिसमे हम प्यार तो करते हैं लेकिन प्यार के फायदे भी हो सकता है। इसकी तरफ हमारा ध्यान कभी जाता ही नहीं है। हम फिल्मों में सुनते है, बहुत लोगों के मुँह से सुनते हैं कि प्यार में बहुत ज्यादा ताकत होती है।
प्यार बहुत कुछ कर सकता है ये सब कुछ हम सुनते हैं लेकिन हमको पता नहीं होता है की ये सब कैसे हो सकता है? लेकिन आज का आर्टिकल आपकी जिंदगी बना देगा। आपके अंदर एक बहुत ही ज्यादा आपको एक नया रास्ता दिखाएगा
प्यार जो भी कुछ है, ये सब कुछ जो है वो दो पार्ट्स में डिवाइड होता है मतलब दो पार्ट में होता है चलता है पहला है दिल दूसरा है दिमाग ठीक है ये पहले नंबर पे दिमाग होता है, दूसरे नंबर पे दिल होता है, यहाँ पे दो हिस्से बन जाते हैं दिल और दिमाग हार्ट ऐंड ब्रेन ठीक है
साइंस में एक रिसर्च से पता चला की-साइंस कहती हैं कि हमारा दिमाग जो है वो 5000 गुना अधिक कम शक्तिशाली है। दिल से| दिल हमारा बहुत ज्यादा शक्तिशाली हो गया। 5000 गुना अधिक शक्तिशाली है इन कंपैरिजन ब्रेन के अब एक चीज़ बताओ की अगर आपको कुछ पाना है, कुछ करना है, अपनी लाइफ में या अपने प्यार को पाना है, कुछ भी करना है तो आप किसके साथ जाना पसंद करोगे? Love Tips In Hindi दिल या दिमाग
1. लाइफ स्टाइल चेंजिंग- अब आपके सामने 2 व्यक्ति हे, 1 व्यक्ति भिखारी हे 2 सिंपल व्यक्तिव हे, मतलब इनके पास कुछ नहीं है भिखारी टाइप के ये दिख रहा है लेकिन यहाँ पे ये हीरो टाइप के कैसे हुए ये समझना पड़ेगा आपको, क्योंकि इनकी लाइफ में एक लड़की आयी और इनको हो गया प्यार और इन्होंने अपना लाइफ स्टाइल चेंज करना शुरू किया क्योंकि आप क्योंकि जब ये घर से बाहर निकलते तो इनको ये ध्यान आ जाता है की नहीं।
मुझे अपनी सोना के सामने अपने जानू के सामने जाना है तो हमारे ड्रेसिंग सेन्स, हेयर स्टाइल सब कुछ चेंज होना चाहिए ताकि उसको अच्छा लग सके। उसको इम्प्रेस कर सके। इस चक्कर में ये भिकारी से हीरो दिखने लगा है। समझ गए आप तो आपके साथ ऐसा नहीं होता है क्या आप जब रिलेशनशिप में नहीं आये थे तो कैसे नॉर्मल रहते थे?
2 . बेरोजगार- पे सेकंड एग्जाम्पल आपको ये देखो की जैसे ये जनाब जो थे पहले गरीब थे, बेरोजगार थे, इनके पास केवल साइकिल थी, लेकिन ट्रांसफॉर्मेशन क्या हुआ की इनके पास कार आ गई। Love Tips In Hindi ये बिज़नेस मैन हो गई है। इनके पास जॉब आ गयी। ये कैसे हुआ? क्योंकि इनको लगा की अगर मेरे पास कार नहीं है,
मेरे पास प्रॉपर्टी नहीं है, मेरे पास बिज़नेस जॉब नहीं है तो मैं जिससे प्यार करता हूँ तो उसका हाथ कैसे मांगने जाऊंगा या वो मेरी किस तरीके से हो पायेगी या हो पायेगा? जो भी कुछ है अपने हिसाब से समझ लेना तो कैसे ये पॉसिबल होगा? तो इस प्रोसेसर में वो उसको लगा की नहीं मेरे को बड़ा बनना पड़ेगा। मेरे को रिच बनना पड़ेगा। मेरे को अमीर बनना पड़ेगा?
Love Tips In Hindi |प्यार करने के नुकसान
हम अक्सर यह कंप्लेन करते रहते हैं कि प्यार करने से सिर्फ और सिर्फ नुकसान ही होता है। आपकी बात सच है। तीन बड़े नुकसान उससे होते।
1. अकेले पन की जिंदगी खत्म- अकेले जो फ़्रीडम के साथ घूमते थे फिरते थे, खाते थे वो खत्म हो जाएगी। ये तो नुकसान आप कह सकते हैं लेकिन ऐसा कब होता है? जब आपकी और पार्टनर के बीच की अंडरस्टैंडिग है वो खत्म हो जाए। यानी की पार्टनर ये समझे ना की आपकी भी एक पर्सनल लाइफ है। आप भी ऐसा ना समझे तभी दोनों की जो आज़ादी है वो खत्म हो जाएगी और ये खत्म होने के कारण भी आप दोनों ही है।
2. धोखा देकर कोई आपका दिल तोड़ सकता है- धोखा देकर कोई आपका दिल तोड़ सकता है। Love Tips In Hindi ये कई लोगों की ऐसी कम्प्लेंट होती। कई लोग तो ब्रेकअप होने के बाद।दारू पीना, पार्टी करना ये सब चीजों में लग जाते हैं और कहीं ना कहीं ये इतनी बड़ी बेड हैबिट बन जाती है कि दिक्कतें पैदा करती।
3. दोस्तों से दूर हो जाते हैं- अपने दोस्तों से दूर हो जाते हैं। कई लोग ऐसी कंप्लेन लिखते हैं कि हम रिश्ते में आने के बाद अपने दोस्तों से दूर हो गए।हम कही ना कही।उन लोगों से दूर हो गए जिनके साथ हम पहले अच्छा वक्त बिताते थे, बैठते थे, बाते करते थे खाना पीना सब चलता था लेकिन अब दूर हो गए। Love Tips In Hindi रिश्ता हो जाने के बाद प्यार होने के बाद आपकी बात सही है लेकिन।जब आप रिश्ते में आते एक जिम्मेदार व्यक्ति बनते हैं तब आपको सभी को बैलेंस में रख कर चलना होता है। वो चाहे दोस्तों, फैमिली हो, अपना साथी हो या कुछ भी।
Love Tips In Hindi- निस्कर्स
इस पोस्ट के अंदर Love Tips In Hindi फुल जानकारी से बताया गया हे की आपने प्यार को बेहतर बनाने के लिए क्या कुछ करना चाहिए ,जिस्सकी सहायता से पूरी जिन्दगी अपने पाटनर्स से दूर ना सके ,इसलिए अगर यह पोस्ट अची लगी तो commets करके जरुर बताए |
1. साइकोलॉजी के अनुसार प्यार क्या है?
मनोवैज्ञानिक के अनुसार प्यार एक रासायनिक प्रक्रिया है. इसके साथ यह एक-दूसरे की ओर आकर्षित हे. इसमे दुसरे मानव के हाव-भाव अच्छे लगने लगते हैं. और उसके पीछे कुते की तरह पगले हो जाता हे|
2. फोन पर रोमांटिक बातें कैसे करें?
फोन पर रोमांटिक बाते करने के लिए इन्हे स्टेप को फोलो करे -
1. लड़की की जितनी तारीफ की जाये उतनी करो क्योकि इससे वह प्रभावित होती हे,
2. रोमांटिक बाते करने के लिए धीरे धीरे उनको अपनी और प्रभावित करो,
3. रोमांटिक बातो के लिए रात के समय बात करे
4. रात को बाते करते समय ऐसी बात को शुरू कर दे जिस बात का मतलब रोमांटिक बातो से हो ,
5. लड़की को ऐसी बाते करे जो लड़की खुद ही रोमांटिक बाते करने लग जाये
0 टिप्पणियाँ