जब कोई इन्सान आपकों relationship में Ignrore करने लगे तब उस इंसान को न तो समझाना चाहिए, ना तो उस इंसान को मनाना चाहिए ना ही उनके सामने रोना चाहिए। क्योंकि यह सब कुछ करने के बाद भी इसका कोई सलूशन नहीं निकलेगा और मैं आपको में बता पा रहा हूँ क्योंकि आप से पहले बहुत सारे लोग यह गलती करते हैं और उनके बाद भी ये कोई प्रॉब्लम सॉल्व [ problem solved ] नहीं होती लेकिन रिलेशनशिप और ज्यादा उलझ जाता।
रिलेशनशिप में जब वो इंसान आपको इग्नोर करने लगे ना तो आपको उनको treat करने का तरीका बदलना होता है, क्योंकि जीस तरह से अब तक आप उस इंसान को treat करते हैं. वो ना किसी रीज़न से। वो इंसान आपको इग्नोर करता है। और आपकी कोई वैल्यू नहीं कर रहा है।
दोस्तों इसलिए में आज आपको इन Ignrore करने वाले क्यक्तियो को कैसे झुकाये पूरी डिटेल में Love Tips In Hindi के 5 Best तरीके लेकर आया हु |
अगर आप उनको डील करने का तरीका बदल दो ना तो डेफिनिट्ली definitely वो इंसान भी आपको इग्नोर करना छोड़ देगा क्योंकि अब आपके लिए उनके दिमाक में value identity नहीं बची है।
Love Tips In Hindi
लेकिन जैसे आप धीरे धीरे उस इंसान को ट्रीट करने के लिए अपने तरीके को बदलोगे, उनके लिए आप एकदम नए पर्सन बन जाओगे। उनके लिए आप इतने वैल्युएबल पर्सन बन जाओगे की फिर आपके सामने वो झुक भी सकता है. तो क्या होते हैं वो तरीके और जब कोई इंसान आपको इग्नोर करने लगे तो उनको कैसे treat करना होता है?
Love Tips In Hindi के 5 Best तरीके
इन तरीके से आपका relationship में सुधार आ सकता हे.
1. उस इंसान को एक्स्ट्रा इम्पोर्टेन्स फील करवाना बंद करिए.-
Love Tips In Hindi
अब आपको पता है की वो इंसान अभी आपको इग्नोर कर रहा है। शायद अभी तो आप उनके सामने बहुत फैशन करते होंगे, गुस्से होंगे लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं आपके मन में उस इंसान के लिए एक एक्स्ट्रा इम्पोर्टेन्स होती है तो आपको अपने मन से उस इन्सान के लिए extra importance आप मान कर बैठे हो ना अंदर से उस चीज़ को निकाल दो।
आजादी से पहले हमारे देश में दो टाइप के वर्ग थे। एक जो अमीर और एक पिछड़ा वर्ग गरीब लोगों का वर्ग था. अब आपने पुरानी मूवीज़ [ movie ] में या लोगों से कई बार सुना होगा की जो पिछड़े वर्ग के लोग थे उनके साथ बहुत ज्यादा अन्याय होता था। अमीर लोग, जमींदार लोग बहुत ही ज्यादा उनके साथ गलत करते थे और ये तभी होता था जब पिछड़ा वर्ग था।
हमें सभी अमीर लोगों को भगवान मानते थे, मतलब extra importance
देता था, डर के कारण भी और हर तरह से, क्योंकि कहीं ना कहीं उनके ऊपर डिपेंड थे, इसीलिए उनको बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट देते थे। अब धीरे धीरे एजुकेशन बढ़ता गया। आज भी समाज में उन दोनों तरह के वर्ग तो है, अमीर भी है और गरीब भी हैं, लेकिन आज आपको उसमें फर्क दिखता होगा। अमीर और गरीब भले वो चीज़ 100% उनके बिहेव्यर में ना बदली।
लेकिन उस तरह के अत्याचार उस तरह की चीजें नहीं बनती क्योंकि आज जैसे जैसे गरीब भी एजुकेटेड हो रहा है उसने धीरे धीरे उनको एक्स्ट्रा वेटेज देना बंद किया है। extra importance देना बंद किया क्योंकि वो समझ रहा है वो जाग रहा है की भाई तेरे पास ज्यादा पैसा है, बाकी तो कोई बात नहीं है तू कोई भगवान नहीं है।
मैं भी इंसान, तू भी इंसान, मेरे जो राइट्स है. वही तेरे राइट्स है। जब वो जागा और उसने ये चीजें समझी की मैं फालतू का इसको माई बाप बना रहा था मैं फालतू का इसको मालिक समझ रहा था. की ये जैसे कहेंगे ये जैसे चाहेंगे वैसा ही होगा। इन Love Tips In Hindi का सम्पूर्ण ज्ञान मिलेगा
Real में पे बहुत बुरा होता था पिछले वर्गों के साथ। लेकिन आज भी हो सकता है कि कई जगह पर ऐसा होता हो लेकिन उसका different बहुत बदल गया है। मतलब उस हिसाब से तो अभी होता ही नहीं है। जस्ट बिकॉज़ मेंटली न आप relationship में भी सामने वाले इंसान को एक्स्ट्रा इम्पोर्टेंस देते हैं। अब इसका कोई लेना देना नहीं है की एक्चुअल में आप कैसे हो?
ऐक्चुअल में आप क्या हो? लेकिन अगर मेंटली आपने उनको स्पेशल मान लिया है ऐंड डिफ़रेंट Ignrore करने के बाद भी आप कैसे रह रहे हो, आप उनके सामने जब भी बात करते हो, जब भी उनके साथ रहते हो, मन में वो बात बैठी होगी ना? स्पेशल इम्पोर्टेन्ट पर्सन आपसे कभी भी खुश हो नहीं सकता। वो इंसान आपको वैसे ही एग्ज़ैक्ट्ली Ignrore करेगा |
2. उस इंसान को पाकर प्राउड फील करना बंद करो- Love Tips In Hindi
relationship के स्टार्टिंग में जब रिलेशन बना था, तब आपने उनको कहा होगा या फिर आप मानते भी होंगे, करते भी होंगे की आप के लिए प्राउड की बात है। उस इंसान जैसा आपको पार्टनर को मिला, लेकिन अभी वो Real करना आपके अंदर बहुत ज्यादा गुस्सा है। अभी exactly फील नहीं कर रहे हैं लेकिन कही ना कही ये बात अंदर तक आपके मन में बैठी हुई इसी लिए तो आपको इतनी दिक्कत हो रही है। वो इंसान इतना extra importance आप उनके लिए एक प्राउड फील कर रहे हो।
अपने आप को लकी मान रहे हो तो नहीं? ये चीज़ तो आप अपने दिमाग से निकालो . की ऐसी कोई चीज़ नहीं है कि मैं लकी हूँ। वो इंसान मुझे मिल गया। बाकी वैसा इंसान मुझे मिल ही नहीं सकता क्योंकि आपके बिलीव के कारण आपके बहुत ज्यादा गडबड होती है। उल्टा अपने माइंड को ये समझाना, ये बिठाना अपने माइंड में शुरू करो कि उस इंसान के लिए मेरे जैसा पार्टनर मिलना उनके लिए प्राउड की बात है.
तो जैसे मैंने आपको कहा कि जब कभी आमना सामना हो, जब कभी बात करे या वो इंसान आपको नोटिस करें तो ऐसे ही रहो जैसे उस इंसान के लिए प्राउड की बात हो, पर ये Believe आपको अपने दिमाग से निकालना पड़ेगा। अगर आपके मन में ऐसा ही होगा की वो इंसान को पाना मेरे लिए Proud की बात है,
और ये सोचते सोचते आप ये समझोगे की यार वो Ignrore कर रहा है। दूर जा रहा है। मैंने उसको खो दिया । कितना लकी इंसान था मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। मेरे लिए उस इंसान को पाना नहीं होगा। आप का ऐटिट्यूड वैसा नहीं होगा, जिससे इंसान हो पाए। पर आप ऐसा मानते हो की उस इंसान के लिए मैं एक प्राउड की बात था । तो ऑटोमेटिकली आपका उनको treat करने का तरीका और आपको जीने का तरीका, आपका माइंड सेट, आपका attitude आपके दिल से सब कुछ बदल जाएगा।
3. उस इंसान को गलत साबित करना बंद करो।- Love Tips In Hindi
अब जब कोई इंसान आपको Ignrore करना होता है तो ज़ाहिर सी बात है बहुत गुस्सा आता है, बहुत बुरा लगता है, हम उनको ना गलत साबित करने में लग जाते है. की तू जो कर रहा है वो सही नहीं कर रहा है। हमें बुरा लग रहा है।
तेरा तरीका एकदम गलत है। पहले तुने ये बोला था अब तू Ignrore कर रहा है. तो ऐसे होगा क्या? कोई भी इंसान आपको ऐडमिट करेगा की हाँ, मैंने ऐसे तो ये गलती हो रही है। मुझे इग्नोर नहीं करना चाहे सिंपल सी चीज़ खुद आपको समझना की कोई इंसान आपको क्यों इन्ग्नोर कर रहा हे,
वो आपसे बोर हो रहा है, उनका इंट्रेस्ट खत्म हो रहा है। समझ में आये लेकिन आपके फेस से आपकी बातों से ऐसा लगना नहीं चाहिए। सामने वाले इंसान को ये समझ रहा है की मैं इग्नोर कर रहा हूँ। मेरा interest खत्म हो रहा है।
ना ही इसको गुस्सा आ रहा है। और शांत रहो , साथ रहो और उसके बाद प्लानिंग बनाओ क्योंकि अगर पुलिस को पता भी होता है, की ये ही चोर है इसने चोरी की है तो उसको ऐसे उठा नहीं लेंगे क्योंकि उसके पास अगर कोई proof नहीं है, लेकिन अगर कोई ऐसी बात है तो वेट करेंगे क्योंकि जब अगले चोरी करे तो रंगेहाथ उसको पकड़ पाए|
तो आपको ना असली problem के ऊपर जाना है। रियल प्रॉब्लम ये है की उनका interest खत्म हो रहा है। उनके लिए हम बोरिंग इंसान बन रहे हैं। हम उनके सामने लड़ेंगे और उनको बताएंगे कि तुम गलत हो।तुम जो कर रहे हो वो गलत है, जैसे साबित हो जाएगा। शायद आप proof भी कर दोगे लेकिन क्या इससे सलूशन निकल पाएगा|
नहीं सलूशन ये है की आप उनके सामने देखना बंद करो, उनको गलत साबित ना करो ताकि चीजें और ना उलझें। पर वे can miss silently आपको अपने ऊपर ध्यान देना है की अपने आप को कैसे इम्प्रूव कर सकते हैं? इंट्रेस्टिंग बना सकते हैं। डिफरेंट बना सकते हैं ये अलटिमेटली relationship में तो ये होगा टाइम के साथ धीरे धीरे रिलेशन को रिफ्रेश करना होता है। खुद को इम्प्रूव करना होता है।
कितना भी अच्छा इंसान आपको मिल जायेगा। आप के लिए उस इंसान की जो excitement होती हे, टाइम के साथ उसमें बदलाव होगा ही होगा। अगर वो इंसान आपको Ignrore कर रहा है तो आपको आजसे ऐसे जीना है जैसे आपने उस इंसान को नहीं खोया है लेकिन उस इंसान ने आप को खो दिया है।
अगर कोई इंसान हमे Ignrore करें तो हमें फील होने लगता है,की इंसान मुझसे दूर जान रहा है, बहुत प्यार करता हूँ, बहुत इम्पोर्टेन्ट इंसान हैं, और आपके डर के कारण आपके दोस्त भी आपको बोलते हैं की क्या हो रहा है|
4.ऐसे जियो की उसने तुम्हे खो दिया.- Love Tips In Hindi
क्योंकि आप ऐसे जी रहे हो जैसे आपने उनको खो दिया, आपकी लाइफ से बहुत कुछ मिस हो गया, ये गलत mindset है। आपको ये चीज़े चेंज करनी होगी बदलनी पड़ेगी। उसके अलावा आप सलूशन नहीं निकल पा रहे हो, अगर कोई इंसान आपको इग्नोर कर रहा है और आप ऐसे जी रहे हो जैसे आपको अंदर से ही डर लग रहा है, की इंसान दूर जा रहा है। मैंने इसको खूब प्यार किया , आप बेफिक्र हो जाओ।
आप एकदम से बेफिक्र हो जाओ, आपको जब भी वो इंसान नोटिस करे ना तुमको ऐसा लगना चाहए। इसमें कुछ है, जैसे उसको लगे की इसने मुझे खो दिया है पर उल्टा उनको ऐसा लगना चाहिए। धीरे धीरे जब आपको लगातार वो आपका देखता जाएगा। नोटिस करता जाएगा तो उनको ये लगना चाहिए की यार इसमें कोई बदलाव नहीं आया है। ये तो बिंदास जी रहा है, तो फिर उन्हें धीरे धीरे अपने लिए लगने लगेगा कि मैंने इस इंसान को खो दिया।
क्योंकि आप पहले से सब दिखाने लगोगे की यार तुम इग्नोर करे तुम दूर जा रहे हो, और हमने आप को खो दिया। हम बड़े परेशान हैं। बात खत्म ये चीजें जब तक आप की नहीं बदलेगी, उनके अंदर ये डर क्रियेट होगा ही नहीं। उनके अंदर आपकी extra importance आपकी वैल्यू ही नहीं रहेगी।
लेकिन आपने ऐसा दिखाया नहीं और आपको देखकर उनको लगेगा ही नहीं की इसको मुझे खोने का एक 1% भी अफसोस है तो वो चीज़ उनके अंदर होना शुरू हो जाएगी। इसके लिए टाइम लगता है. पर आपका mindset वैसा होगा तो डेफिनिट्ली आप ये कर पाओगे|
5. cool and calm- Love Tips In Hindi
आपको देखकर ना ये चीज़े उनको नहीं लगनी चाहिए जैसे मैंने आपको पहले बताया है पर ये quality इतनी जबरदस्त है. की हर इंसान में नहीं आ सकते। फिर भी आपको मिलकर आपकी बातो से या आपके पहनावों से। वैसे किसी भी चीज़ से ना तो उस पर्सन को ना किसी भी पर्सन को ये पता चल पाना चाहिए कि आपकी लाइफ में कुछ हुआ है।
different अभी बहुत कुछ आपको होता होगा। बहुत सारे काम ऐसे होंगे, बहुत सारी चीज़े है जिसमें मन नहीं लगता। आपका रूटीन काफी चेंज हो गया। कुछ चीजें सही नहीं चल रही है। आप काफी डिस्टर्ब हो. ऐसा आपका mindset बनाना है। एकदम कूल ऐंड कालम।
अब मैं आपको ये चीज़े बता रहा हूँ इसका मतलब यह है कि अपने आप को mindset को ये बताओ आप अपने ही थोट के साथ बात करने की कोशिश करो की कोई भी इश्यू नहीं है। चीजों को आप समझ रहे हो चीजों के साथ आप डील कर रहे हो लेकिन आप अपने माइंड के साथ ऐसे सोचोगे की सब कुछ खत्म हो गया है।
बहुत डिस्टर्ब हो बहुत परेशान हो ऐसे वर्ड यूज़ मत करो। ऐसे समझने की कोशिश करो कि सब कुछ सही है। आप एकदम कूल ऐंड काम है, क्योंकि जब आप ऐसे सोचते हैं तब आपका maind वेसा हो जायेगा| तो आप different सॉल्यूशन बेटर नहीं निकल पाते हों,
तो उनका mindset आपके लिए काफी चेंज होगा |और उसी की जगह पर जब आपका पाटर्न आपको ये दिखेगा की कोई Ignrore कर रहा है |आप दोनों के बिच में कितने टेंशन चल रहा है? आप दुखी हैं। परेशान हे आप नोटिस करोगे की वो आपको और टाइम के लिए इग्नोर करेगा पर उनका मन ज्यादा करेगा जब आपको इस तरह से एकदम कूल देखगा कि इनको कोई असर ही नहीं हो रही है।
लेकिन जब आपका पार्टनर आपके लिए ये नोटिस करेगा कि इनके ऊपर कोई चीज़ की असर नहीं हो रही है।तो ये माइंड से जब आपके अंदर से क्रीएट होगा, तो धीरे धीरे धीरे आपके पार्टनर के लिए चीजें बदलने लगेगी।
निस्कर्स - Love Tips In Hindi
बहुत ज्यादा लोगों के साथ प्रॉब्लम नहीं होती है। जब उन्हें यह पता चलता है कि सामने वाला इंसान मुझे इग्नोर करते हैं, उनको कुछ समझ में नहीं आता। वो बहुत ज्यादा रिएक्ट करने लगते। जैसे भी उनको समझ में आता है हर तरह से वो रियेक्ट करने लगते हैं और इसलिए सामने वाला इंसान आपकी कमजोरी समझ पाता है।
ऑलरेडी आप उनके ऊपर डिपेंड है आपकी इमोशन उनके साथ बंधे हुए उनके कंट्रोल में ये जानने के बाद हीउनका interest आपने खो जाते हो लेकिन जब उन्होंने आपको इग्नोर करना स्टार्ट किया था तब आप एकदम डिफरेंट पर्सन थे ऐंड अभी आप उनके सामने एक नए पर्सन की तरह उनको नए तरीके से ट्रीट करो तो डेफिनेटली धीरे धीरे उस इंसान का माइंडसेट आती है टोटली चेंज हो जायेगा
इस पोस्ट में आपको जो Love Tips In Hindi के बारे में बताया गया हे,केसा लगा फीडबैक जरुर देना धन्यवाद.
0 टिप्पणियाँ