Jhoome Jo, pathaan : 'पठान' का दूसरा गाना 'झूमे जो' को 22 दिसंबर को रिलीज किया जा रहा है । इस सॉन्ग में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को दिखाया गया है | यह सॉन्ग पठान फिल्म 'बेशर्मी रंग' और उसके बाद 'झूमे जो' रिलीज किया जा रहा है|
Jhoome Jo Second Song pathaan : 'झूमे जो' यह सॉन्ग शाह रुख खान के दिशा निर्देश में इस सॉन्ग को 22 दिसंबर के दिन रिलीज किया जाएगा | इसकी जानकारी शाहरुख खान ने खुद सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म के माध्यम से यह जानकारी दी है और यह जानकारी हमें बुधवार को प्राप्त होती है | शाहरुख खान के पठान फिल्म का पहला गाना बेशर्मी रंग जो आजकल बहुत ज्यादा विवादों में दिखाई दिया जा रहा है | लेकिन शाहरुख खान ने बिना डरे दूसरे गाने को रिलीज करने का फैसला ले लिया है चाहे कुछ भी हो जाए वह इस गाने को रिलीज करके ही रहेंगे |
‘झूमे जो’ सॉन्ग का जबरदस्त लुक जारी किया है जानिए
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ मैं अब तक एक गाना रिलीज हो चुका है जो गाना बेशर्मी रंग था | और इस सॉन्ग को इतना ज्यादा प्यार मिला कि यह सॉन्ग मिलियंस में पहुंच चुका था| और यह सॉन्ग काफी दिन तक ट्रेंडिंग में रहा था| जिसकी बदौलत से दर्शकों ने बेशर्मी रंग को बहुत ज्यादा प्यार दिया था | बेशर्मी रंग मैं शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की कैमेस्ट्री देखने को मिली थी| और अब पठान का दूसरा गाना 'झूमे जो' मैं शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण तहलका मचाने वाले हैं |
'झूमे जो' सॉन्ग का अंदाज कव्वाली में होगा
पठान फिल्म के कलाकार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण इस फिल्म में सबसे ज्यादा नजर आने वाले| और इस पठान फिल्म के डायरेक्टर के कुछ सूत्रों से पता चला है कि यह सॉन्ग फ्यूजन कव्वाली मैं प्रस्तुत किया जाने वाला है | इसी के साथ इस सॉन्ग को रिलीज करने को 22 दिसंबर को किया जाएगा| और यह गाना इतना बेहतरीन होने वाला है कि आपका दिल खुश कर देगा | इस फोन में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का प्रदर्शन बेहतरीन खूब अच्छे से निभाया गया है |
0 टिप्पणियाँ