best IND vs BAN 1st ODI Highlights_भारत-बांग्लादेश के बीच मैच का Live Streaming स्कोर जानिए
"best IND vs BAN 1st ODI Highlights" (IND vs BAN) 1st ODI_भारत vs बांग्लादेश 1st ODI बांग्लादेश टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया भारत ने पहले बल्लेबाजी की और बांग्लादेश टीम को 187 रन का लक्ष्य दिया और फिर बांग्लादेश ने बल्लेबाजी के लिए अपनी टीम को उतारी बांग्लादेश ने 46 वे ओवर में 9वीं विकट गवाकर बांग्लादेश यह मैच जीत गया |
India vs Bangladesh मैच
"best IND vs BAN 1st ODI Highlights" (IND vs BAN) 1st ODI" भारत और बांग्लादेश के मैच के बीच बहुत ही बड़ा रोमांचक मूड बना रहा था| इस मैच में भारत की बल्लेबाजी में ऐसा लग रहा था कि एक खिलाड़ी आ रहा था तो दूसरा खिलाड़ी आउट होकर वापस पवेलियन जा रहा था| किसी दिन एक और दूसरा इंग्लैंड का T20 टेस्ट सीरीज मैच चल रहा था लोगों का मानना है कि इस मैच को छोड़कर दूसरी तरफ चल रहा इंग्लैंड का T20 सीरीज देखने में ज्यादा आनंद आता है क्योंकि इस मैच में इंडिया की तरफ से कोई भी कठिन प्रयास नहीं किया गया इसके चलते कारण टीम इंडिया हार का कारण बन गई है| लोगों की इसमें भारत के सभी खिलाड़ी पवेलियन में बैठकर आनंद उठा रहे थे |
head 1 | head 2 |
---|---|
India vs Bangladesh | 1st ODI |
India vs Bangladesh | winner [ Bangladesh ] |
India का स्कोर | 186- |
Bangladesh का स्कोर | 187- |
इंडिया vs बांग्लादेश IND vs BAN) 1st ODI के मैच में भारत की तरफ से बैटिंग करने के लिए उत्तरे शिखर धवन जोकि स्वाइप शॉट मारने में लगातार प्रयास करता रहे चौथे और में मेहंदी हसन मिजाज ने शिखर धवन को अपनी बोलिंग से बहुत ज्यादा परेशान किया और शिखर धवन के हाथ पाव सिर सभी जगह पर उनको बॉलिंग के द्वारा चोट लगी| फिर एक बार मेहंदी हसन मिजाज ने छटा और ओवर लेकर आया | जिसमें सामने बल्लेबाज शिखर धवन था जोकि मेहंदी हसन मिजाज के बोलो पर स्वाइप शॉट मारने की कोशिश कर रही थे | मेहंदी हसन की बोल पहले शिखर धवन के छाती फिर हाथ पर और बाद में विकेट पर लगी और वह आउट हो गए |लेकिन इसमें शिखर धवन नाकामयाब रहे और उन्होंने अपना बेहतरीन भी कटवा दिया |
भारत vs बांग्लादेश IND vs BAN 1st ODI मैच लोगों के सवाल उठते जा रहे हैं लोगों का कहना है कि शिखर धवन को मैक्सवेल वाला शॉट खेलने की क्या जरूरत थी जब उनको लगता है कि इस शॉर्ट में बस सफल नहीं हो पाएंगे फिर भी शिखर धवन ने इस शॉट को खेलने के लिए प्रयास किया और अपनाबेहतरीन विकेट गंवा बैठे थे | इस सवाल का जवाब शिखर धवन के अलावा कोई भी अच्छे से नहीं दे पाएगा| मीडिया इस सवाल का जवाब शिखर धवन से जाना ना चाहेगी|
India vs Bangladesh पूछे जाने वाले सवाल
फिर रोहित की बैटिंग की बात की जाए तो उनको लगभग 1 वर्ष के नजदीक होने दो लग जाएगा वह अपना वेटिंग करने का दोरा भूल चुके हैं | उन्होंने 1 वर्ष के भीतर अभी तक 25 रन की पारी नहीं खेल पाए यह भी सवाल उठाए जा रहे हैं| इतने बड़े बेस्ट मैन होने के बावजूद भी हर बार की तरह 20 या 25 रन बनाकर आउट हो जाते हैं|
India vs Bangladesh live स्कोर
भारत vs बांग्लादेश India vs Bangladesh (IND vs BAN) 1st ODI मैच में वेटिंग करने के लिए उतरी इंडिया टीम जिसमें इंडिया ने 41.2 ओवर में 186 रन बनाकर ऑल आउट हो गई | फिर दूसरी और बांग्लादेश की टीम ने बैटिंग करने के लिए अपने बेहतरीन से बेहतरीन बल्लेबाजों को भेजा| और उन्होंने 128 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे| और उनको जीत के लिए 90 गेंदों में मात्र 59 रन की आवश्यकता थी| तभी इंडिया के कुछ लक काम कर गया जिसमें बांग्लादेश के बल्लेबाजों को 8रन 4 विकेट गंवा दिए थे| और बांग्लादेश के 128 से सीधा 139.9 आउट हो गए थे इंडिया को जीत के लिए मात्र एक विकेट की जरूरत थी| लेकिन इंडिया की मिस फील्डिंग ने सब कुछ गवा दिया|
भारत vs बांग्लादेश (IND vs BAN) 1st ODI" मैच मैं मुख्य हार का कारण केल राहुल को माना जाता है क्योंकि उन्होंने बांग्लादेश की लास्ट विकेट जोकि मेहंदी मिजाज का बिल्कुल आसान सा कैच छोड़ दिया जिसकी बदौलत में मेहदी हसन मिजाज ने 39 बॉल पर 38 रन बना दिए और यह मैच बांग्लादेश आसानी से जीत गया भारत यह मैच 1 विकेट से हार गया था| लोगों का मानना है कि राहुल जैसे मिस फील्डर को विकेटकीपर नहीं रखना चाहिए|
Where can I watch IND ban?
इंडिया vs बांग्लादेश ऑनलाइन मैच देखने के लिए सोनी लाइव ऐप, हॉटस्टार का प्रीमियम वर्जन खरीदना होगा |
Which channel telecast IND vs BAN Series 2022?
इंडिया vs बांग्लादेश ऑनलाइन मैच SONY SPORTS TEN 5 (English), SONY SPORTS TEN 3 (Hindi) & SONY SPORTS TEN 4 सोनी लाइव ऐप, हॉटस्टार का प्रीमियम वर्जन खरीदना होगा |
0 टिप्पणियाँ