Cristiano Ronaldo Son Death:.क्रिस्टियानो रोनाल्डोके बेटे की हुई मौत जानिये संपूर्ण घटना

 Cristiano Ronaldo Son Death:.क्रिस्टियानो रोनाल्डोके बेटे की हुई मौत जानिये संपूर्ण घटना

Cristiano Ronaldo Son Death क्रिस्टियानो रोनाल्डो के छोटे से नवजात बेटे का निधन हो गया है. उसके बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो का हाल देखिए कैसा हुआ

    दुनिया के दिग्गज फुटबॉल के महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो [ Cristiano Ronaldo ] अपने बेटे के मरने के बाद का हुआ बुरा हाल यह निधन 18 अप्रैल 2022 को हुआ इस दिन Cristiano Ronaldo के घर पर बहुत बड़ा दुखों का पहाड़ टूट गया इस मौत को लेकर  रोनाल्डो को बहुत ज्यादा बुरा लगाहुआ यूं था कि उनकी पत्नी ने 18 अप्रैल 2022 को दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था जिसमें से एक बच्चा की मौत हो गई और दूसरे बच्चे को सही सलामत बचा लिया गया था रोनाल्डो पहले बच्चे को लेकर बहुत ही ज्यादा अपसेट दिखाई दे रहे हैं उनकी पत्नी जॉर्जिना द्वारा इन बच्चों को जनम दिया गया था

    क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यह जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी गई थी, और उसमें अरनाल्डो द्वारा इस बच्चे को लेकर बहुत ही ज्यादा दुख दर्शाया गया था| रोनाल्डो का कहना है कि इस बच्चे ने जन्म लेते ही अपने प्राण त्याग दिए मैं इसको बचा नहीं पाया मुझे इस बात का उम्र भर अफसोस रहेगा रोनाल्डो की पत्नी जॉर्जिना ने भी इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है ,उस पोस्ट में भी यही लिखा है कि मैं अपने बच्चे के निधन के कारण मुझे भी बहुत ज्यादा अफसोस हो रहा है मैं उसे बच्चा नहीं पाई| और उनका कहना है कि माता-पिता का सबसे बड़ा दुख उनकी संतान की मौत हो जाना यही ही दुनिया का सबसे बड़ा दुख है, आज वह दुख हमारे बीच आकर खड़ा हो गया है और एक मेरी बेटी की जान जा चुकी है|

    Cristiano Ronaldo 25 साल बाद  बने पिता

    रोनाल्डो पिछले कई सालों से फुटबॉल के महान खिलाड़ी रहे हैं, और उन्होंने फुटबॉल के अंदर अपना पूरा करियर निकाल दिया है| रोनाल्डो एक फुटबॉल के बेहतरीन से बेहतरीन खिलाड़ी है, उन्होंने लड़कियों के बजाय फुटबॉल पर बना दिल लगाए बैठे थे, और उन्हें कुछ सालों पिता बनाने का मौका मिला, लेकिन रोनाल्डो शादी के  बिना ही पहले 4 बच्चों को जन्म दे चुका था| लेकिन उस समय उनकी शादी नहीं हुई थी शादी तोजॉर्जिना से हुई है, और उनको फिल हाल ही में 2 बच्चों को जन्म दिया बच्चे की तुरंत ही निधन हो गया और एक बच्चे को बचा लिया गया | रोनाल्डो की उम्र जब 25 वर्ष थी ,तब उन्हें पिता बनने का मौका मिला था| हालांकि उनके शादी से पहले बच्चे हुए थे उनकी माता का नाम  किसी को भी नहीं मालूम, लेकिन वह बच्चे Cristiano Ronaldo के पास ही रहते हैं| और उन बच्चों को प्यार से रखता है

    head 1 head 2
    रोनाल्डो का सरनेम सेंटो एंटोनियो
    अच्छा फुटबॉल क्रिस्टियानो रोनाल्डो
    रोनाल्डो के कितने 2 बेटे और 2 बेटियों
    फुटबॉल में भारत का रैंक 104वें स्थान पर है


    Cristiano Ronaldo जुड़वा बच्चों के पिता

    पिछले कुछ सालों में Cristiano Ronaldo की गर्लफ्रेंड सामने आई है, जिसने रोनाल्डो के जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है| यह रोनाल्डो की पत्नी नहीं थी, लोगों का कहना है कि या रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड थी, जो उस गर्लफ्रेंड का नाम सरोगेसी था| जिसने रोनाल्डो के दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था| और रोनाल्डो उनके पिता बन चुके थे, यह घटना साल 2017 के जून में हुई थी, जिसमें इन बच्चों को जन्म दिया गया था|

    Cristiano Ronaldo 4 बच्चों के पिता अभी तक शादी नहीं हुई है

    फुटबॉल के महान खिलाड़ी जिन्हें फुटबॉल का भगवान भी माना जाता है, वह पुर्तगाल के फुटबॉल के कैप्टन है| लेकिन इससे पहले क्रिस्टीयानो रोनाल्डो 4 बच्चे हो चुके हैं, लेकिन उन बच्चों की मांग से अभी तक शादी नहीं हुई है, यह माना जाता है कि इन सभी बच्चों की मां क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड थी| और उन्होंने 4 बच्चों को जन्म दे दिया था, क्रिश्चियन रोनाल्डो की एक वर्ष की 800 करोड रुपए कमाई मानी जाती है| और वह विश्व के सबसे अमीर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं| Cristiano Ronaldo के बारे में फैक्ट है कि खिलाड़ियों की अमीर लिस्ट में रोनाल्डो तीसरे नंबर पर आते हैं, फर्नांडो के बारे में कहा जाता है कि उनकी बहुत सारी गर्लफ्रेंड है, लेकिन उनकी शादी अभी तक एक के साथ भी नहीं हुई है, लेकिन क्रिस्टन रोनाल्डो की कुछ फल फ्रेंडों के तो अभी तक नाम ही नहीं पता चल पाए हैं| रोनाल्डो के बारे में फैक्ट्री की 1 दिन की कमाई ₹80000000 मानी जाती है, रोनाल्डो के बारे में कहा जाता है कि अभी तक उनकी शादी नहीं हुई है और वह शादी करना भी नहीं चाहते हैं वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहकर ही मस्त है

    Cristiano Ronaldo की कुछ घंटों की कमाई

    रोनाल्डो एक ऐसे शख्स हैं जो हर एक मिनट बाद पैसे कमाते रहते हैं एक मैसेज के मुताबिक उनके 5 घंटों की कमाई इंडिया के 1 सरकारी ऑफिसर 1 महीने या 2 महीने तक मिलती है, वहीं दूसरी और रोनाल्डो हर 5 घंटे बाद 4 करोड़ रुपए के पार पहुंच जाती है, रोनाल्डो ओके इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स है, रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के 5 करोड रुपए अप्लाई करते हैं, इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा फल व की बात की जाए तो नंबर वन पर Cristiano Ronaldo आते हैं| और नंबर वन पर फुलवर होने के कारण उन्हें सेलिब्रिटी होने का बहुत ही बड़ा सम्मानित किया गया है|


    Cristiano Ronaldo के बेहतरीन शौक

    रोनाल्डो बारे में कहा जाता है कि उनको गाड़ियों का बहुत ही ज्यादा शौक है, इसलिए वह हर रोज नई गाड़ी खरीदने  रहते हैं| रोनाल्डो गाड़ियों के शॉपिंग के मामले में एक नंबर माने जाते हैं, वह हर वक्त किसी ने किसी नई गाड़ी को उठा लाते हैं, और उनके पास दुनिया की सबसे महंगी से महंगी गाड़ी खड़ी है, जैसे कि_ लैंबोर्गिनी ,रॉयल्स, ऑडी, थार इनके अलावा बहुत सारी गाड़ी रोनाल्डो के पास है| रोनाल्डो ने अपने करियर सबसे ज्यादा शॉपिंग की है तो वह गाड़ी की की है, रोनाल्डो को गाड़ियों के प्रति अलग ही  शौक माना जाता है



    रोनाल्डो का बच्चा मर गया क्या?

     रोनाल्डो के और उनकी पार्टनर जॉर्जिना ने अक्टूबर में दो 
    बच्चों की डिलीवरी दी ,जिसमे एक बच्चे का  निधन हो गया है|

    रोनाल्डो के पास कितना पैसा है?

    रोनाल्डो की कुल कमाई 800 मिलियन डॉलर (करीब 6087 करोड़ रुपए) के करीब मानी जाती है। रोनाल्डो ने 2019 में 109 मिलियन डॉलर (829 करोड़ रु.) का बजट कमा लिया हे |

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ